नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार को आई तेज आंधी और बारिश के बाद एक ओर जहां मौसम काफी खुशनुमा हो गया है। वहीं दूसरी ओर इस आपदा में मकान की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत भी हो गई। वहीं, उड़ानों पर भी खराब मौसम की मार पड़ी है। खराब मौसम के चलते रविवार देर रात करीब 27 उड़ानें देर से चली।
इस तरह के मौस म के कारण कनार्टक से दिल्ली आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान दिल्ली में न उतर पाने के कारण उन्हें जयपुर जाना पड़ा। तेज आंधी के कारण राजधानी में कई जगह पेड़ और दीवारों के गिरने की खबरें आईं हैं। मोतियाखान इलाके में दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। वहीं, चांदनी चौक में पोस्ट ऑफिस की दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सोमवार को भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया और सुबह तेज बारिश भी हुई।
दिल्ली में आंधी और बारिश से सोमवार को पारा लुढ़कर 25 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। आर्द्रता 78 प्रतिशत होने के साथ हवा की गति 24 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से दर्ज की गई।
हल्की बारिश से मौसम सुहाना, सड़कों पर जाम ही जाम
दिल्ली-एनसीआर में रविवार से हो रही हल्की बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है। दूसरी तरफ हफ्ते का पहला ऑफिस डे होने के कारण पूरी राजधानी में सड़कों पर गाडि़यां ही गाडि़यां दिख रही हैं। हर तरफ जाम ही जाम दिख रहा है।
दिल्ली में नेहरू प्लेस, आईटीओ, अक्षरधाम, एनएच 24, धौलाकुंआ समेत कई जगहों पर लोग जाम में फंसे हुए हैं। लोग जाम के कारण देर से ऑफिस पहुंचे।
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह बारिश हुई जिसकी वजह से शहर के विभिन्न हिस्सों में जल जमाव हो गया। रातभर तेज हवाएं चलीं और रुक-रुककर बारिश भी होती रही। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक 4.9 मिलीमीटर बारिश हुई। इस अवधि में लोधी रोड में 9.5 मिलीमीटर, पालम में 9.5 मिलीमीटर, रिज में 5.8 मिलीमीटर तथा आयानगर में 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शहर के कुछ इलाकों में जल जमाव होने के बाद यातायात प्रभावित होने की खबरें भी हैं। विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री कम, 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे आद्र्रता का स्तर 98 फीसदी रहा। मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश होने और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में आज आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। दिन में हल्की बारिश हो सकती है और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।