मैक्सिको सिटी। मैक्सिको ने सोमवार को औपचारिक रूप से मादक पदार्थ के कुख्यात सरगना जोएकिन अल चापो गुजमैन को अमेरिका प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया उसकी गिरफ्तारी के दो दिन बाद शुरू की गई है।
अटार्नी जनरल के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि दो गिरफ्तारी वारंट पर अमल करने के लिए इंटरपोल के एजेंट मैक्सिको सिटी के नजदीक गुजमैन के कारागार तक गए और कार्रवाई की शुरूआत की।
न्यायाधीश अब एक आदेश जारी करेंगे और उसे विदेश मंत्रालय को सौंप देंगे जो किसी तरह के प्रत्यर्पण को लेकर हरी झंडी देगा। बयान में कहा गया है कि इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि विदेश मंत्रालय के जारी निर्णय के खिलाफ प्रतिवादी एक अपील कर सकता है।
Check Also
नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …