ट्यूनिस। ट्यूनिस के मध्य इलाके में ट्यूनिशियाई राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की बस पर हमला हो गया। हमले में बारह लोगों की मौत हो गई। साथ ही 20 लोग घायल हो गए हैं।
मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति के प्रवक्ता मोएज सिनाओई ने राजधानी के मोहम्मद वी. एवेन्यू में हुए इस विस्फोट को ‘हमला’ करार दिया है। राष्ट्रपति बेजी कैड एस्सेब्सी ने देशभर में आपातकाल की और राजधानी में कफ्र्यू की घोषणा कर दी है।
राष्ट्रपति ने बुधवार को अपना स्विट्जरलैंड दौरा रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस दु:खद घटना के कारण वे तीस दिनों के लिए देशभर में कानून के तहत आपात स्थिति की घोषणा करते हैं। साथ ही ग्रेटर ट्यूनिस में रात नौ बजे से बुधवार सुबह पांच बजे तक कफ्र्यू की घोषणा भी की है।
अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन 2011 में देश के तानाशाह शासक जैन अल आबीदिन बेन अली को सत्ता से हटाए जाने के बाद से ही ट्यूनिशिया इस्लामिक हिंसा का शिकार रहा है। इस वर्ष हुए अन्य दो हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी।
Check Also
नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …