नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बुधवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में पुलिस कार्रवाई पर केंद्रीय गृह सचिव, मुख्य सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त और जेएनयू के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी किया है और दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने के बाद देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि कन्हैया ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि वह दो समूहों के बीच संघर्ष में केवल हस्तक्षेप करने गया था। एनएचआरसी का मानना है कि पुलिस ने परिसर में आंख मूंदकर गश्त की और छात्रों को देश विरोधी नारेबाजी करने से नहीं रोक गया। इस घटना की प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में व्यापक कवरेज हुई है। एनएचआरसी का मानना है कि कन्हैया को गिरफ्तार करना गलत है और शैक्षणिक संस्थानों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का यह एक प्रयास है।