दरभंगा। मिथिलांचल का लोक पर्व कोजगरा आज रविवार को मनाया जा रहा है। इस वजह से बाजार मेें मखाना की मांग बढ़ गई है।
मखाना की मांग नवरात्रा के समय से बढ़ती है और इसकी कीमत 450 रू. किलो तक चला जाती है।
कोजगरा के दिन मैथिली समाज में नव विवाहिता दुल्हे के यहां कन्या पक्ष से भार के रूप में मखाना कम से कम 5 से 10 किलो भेजा जाता है । उस दिन घर-घर में मखाना का खीर बनायें जाने की प्राचीन परम्परा रही है। लोग मखाना का खीर बनाकर लक्ष्मी जी को भोग लगाते हैं ।