समस्तीपुर। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के गुमटी संख्या 8 सी के निकट सोमवार सुबह 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से तीन की कटकर मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा ने यहां बताया कि ट्रेन जब आज सुबह समस्तीपुर से दरभंगा जा रही थी तभी छठ पूजा से लौट रहे लोग रेल पटरी पर अचानक आ गए और तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में रबीना कुमारी (12 वर्ष), सत्यम कुमार (13 वर्ष) और महेन्द्र राय (50 वर्ष) हैं। घायल रामचन्द्र राय और समशेर नदाफ को गंभीर रूप में स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है । शर्मा ने बताया कि दुर्घटना की जाँच के आदेश दे दिये गए हैं।
इससे पूर्व अपुष्ट प्रारंभिक रिपोर्ट में मरने वालों की संख्या 6 बताई गई थी।
इस बीच घटना के विरोध मे आक्रोशित लोगो ने रामभद्रपुर स्टेशन पर तोड़फोड़ की और रेलकर्मियो के साथ मारपीट की। समस्तीपुर से रेल अधिकारियों की टीम ने घटना स्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
क्रासिंग के दोनों तरफ गेट बंद होने के बावजूद रेल पटरी पर लोग किस तरह पहुंचे, इसकी भी जांच की जा रही है
Check Also
नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …