नई दिल्ली। चार अफ्रीकी देशों के दौरे गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को अपनी यात्रा के पहले चरण में एयर इंडिया के विमान से प्रधानमंत्री मोदी मोजाम्बिक की राजधानी मापुटो पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री भारत और अफ्रीकी देशों के सम्बन्ध मजबूत बनाने के उद्देश्य से अफ्रीकी महाद्वीप के चार महत्वपूर्ण देशों का दौरा करेंगे। 07 जुलाई से 11 जुलाई तक प्रधानमंत्री मोजांबिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या के दौरे पर रहेंगे।
मोजांबिक के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कहा कि भारत और अफ्रीका के बीच रिश्ते प्रगाढ करने के मकसद से हो रही उनकी यह यात्रा मोजाम्बिक से संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण होगी। इस दौरान वह मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिपे न्यूसी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और मोजाम्बिक की संसद का भी दौरा करेंगे। इसके अलावा वह नेशनल असेंबली की अध्यक्ष वेरोनिका माकामो के साथ बैठक करेंगे। साथ ही एस एंड टी पार्क, मौलाना का दौरा करेंगे और छात्रों से मिलेंगे। मापुटो से निकलने से पहले प्रधानमंत्री मोदी भारतीयों समुदाय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद 8 से 9 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कि दक्षिण अफ्रीका में उनका कार्यक्रम प्रिटोरिया, जोहानिसबर्ग और डरबन से लेकर पीटरमारित्जबर्ग तक होगा। उन्होंने कहा कि तंजानिया में वह राष्ट्रपति डॉ. जॉन मागुफुली से वार्ता करेंगे, ‘सोलर मामाज’ से मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे।
10 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी तंज़ानिया जाएंगे। इसके बाद अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी 11 जुलाई को केन्या के दौरे पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी केन्या यात्रा के दौरान राष्ट्रपति यू केन्याटा के साथ बातचीत में आर्थिक मुद्दों पर चर्चा और दोनों देशों के लोगों के बीच के संबंधों पर जोर रहेगा। इस यात्रा का जोर हाइड्रोकार्बन, समुद्री सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, कृषि एवं खाद्य के क्षेत्रों में सहयोग बढाने पर होगा।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …