नई दिल्ली। दिल्ली के लाजपतनगर इलाके में घर में लगा झूला ही छात्रा की मौत का कारण बन गया। घटना के समय 12 साल की विधि घर पर अकेली थी। घटना के वक्त छात्रा के माता-पिता घर पर नहीं थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया है।
विधि अपने माता पिता के साथ दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में रहती थी जो उसी इलाके के स्कूल में सातवीं कक्षा की विद्यार्थी थी। शुक्रवार की शाम उसकी मां किसी काम से बाहर गई हुई थी बच्ची के पिता भी घर पर नहीं थे। इस दौरान विधि घर पर अकेली थी। उसने छत की कुंडी में रस्सी डालकर झूला बना लिया था। अचानक रस्सी उसके गले में फंस गई थी और छात्रा बेहोश हो गई। जब बच्ची की मां वापस आई तो उन्होंने देखा कि विधि रस्सी में उलझी है। इसके बाद मां रोने लगी, उसकी आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। फिर उसे झूले से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही।