चंडीगढ । फतेहाबाद जिले के टोहाना में पुलिस ने शनिवार रात गैंगरेप का केस दर्ज करवाने वाली एक धोखेबाज महिला को 3 लाख रुपए लेते पकड़ा है। इतना ही नहीं उसके साथ साजिश में शामिल 4 और लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि टोहाना के थाना सिटी में 5 मई को गांव इंदाछुई की सीता पत्नी स्वर्गीय गुलाब सिंह ने गांव के ही 5 युवकों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज करवाया था। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी, वहीं शिकायतकर्ता ने इन युवकों से समझौते के एवज में 10 लाख रुपए की मांग की। बाद में टोहाना कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील प्रवीण की मार्फत शनिवार को कोर्ट परिसर में साढ़े 4 लाख रुपए में समझौता हो गया। इस समझौते का एक शपथ पत्र भी बनवा लिया गया। इसके बाद रात में जब यह महिला गैंगरेप मामले में आरोपी ठहराए गए युवकों से 3 लाख रुपए ले रही थी तो गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने इसे रंगे हाथ धर-दबोचा। इस फर्जीवाड़े का खुलासा जहां दोपहर में पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, वहीं विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि ये महिला गलत चाल-चलन की है और एक व्यक्ति के साथ टोहाना में रह रही है। यह इसी तरह पहले युवकों को अपने जाल में फंसा लेती है और बाद में मुकदमा दर्ज करवाकर पैसे ले लेती है। लिहाजा एसएचओ थाना सदर की अगुवाई में पुलिस टीम ने 4 अन्य साथियों के साथ साजिशकर्ता महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …