Breaking News
Home / देश दुनिया / खुलासा : आतंकवादी हमले में गिरा था रूसी यात्री विमान

खुलासा : आतंकवादी हमले में गिरा था रूसी यात्री विमान

moscow
मास्को। मिश्र के सिनाई में रूसी विमान के गिरने के 17 दिनों बाद रूस के खुफिया प्रमुख ने मंगलवार को राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के समक्ष खुलासा किया कि यह आतंकवादी हमला था।

उन्होंने राष्ट्रपति को बताया कि 224 लोगों को लेकर जा रहा रूसी यात्री विमान आतंकवादी हमले में गिरा था। इस विमान में एक देसी बम रखा गया था। वहीं पुतिन ने इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने का प्रण किया है।
रूस की फेडरल सिक्युरिटी सर्विस (एफएसबी) के प्रमुख अलेक्सांद्र बोर्तनिकोव ने बताया कि उनके विशेषज्ञों के अनुसार, एक किलोग्राम टीएनटी शक्ति का एक देशी विस्फोटक विमान पर फटा जिसके चलते विमान आसमान में क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने दावे से कहा कि यह एक आतंकवादी कृत्य था।
उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर के इस हादसे में विमान पर सवार सभी 224 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर रूसी पर्यटक थे। वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने इस हमले के जिम्मेदार लोगों को सजा देने का प्रण किया है। उन्होंने कहा,’ हमें उनके नाम जानने की जरूरत है। वे जहां भी छिपेंगे, हम उन्हें हर जगह ढूंढेंगे। हम धरती पर किसी भी जगह पाएंगे और उन्हें सजा देंगे।’ फिलहाल सजा के लिए कोई सीमाबद्धता नहीं है।
वहीं, इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन ने एक लिखित बयान में रूसी विमान को गिराने की जिम्मेदारी ली है। उसने इसके लिए इंटरनेट पर वीडियो और आडियो संदेश भी डाले हैं।

Check Also

नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *