Breaking News
Home / देश दुनिया / खुदाई करने उतरी जेसीबी नदी में समाई , चालक जान बचा भागा

खुदाई करने उतरी जेसीबी नदी में समाई , चालक जान बचा भागा

jcb

शाजापुर। पुलिया निर्माण के लिए खुदाई करने हेतु नदी में उतरी जेसीबी अचानक से धंस गई। इस घटना से घबराए चालक ने अपनी जान बचाने के लिए तुरंत ही जेसीबी से छलांग लगा दी।

स्थानीय गिरासिया घाट से भावसार मोहल्ले तक चीलर नदी पर पैदल पुलिया का निर्माण किया जाना है, जिसको लेकर शुक्रवार को जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। तभी जेसीबी चालक ने जलकुंभी से पटी चीलर नदी में उतरकर खुदाई करना शुरू कर दिया ओर अचानक चंद मिनट में ही पूरी जेसीबी मशीन जलकुंभी के नीचे छिपे दलदल में समा गई।

इधर जेसीबी को धंसता देख चालक उतर कर भागा। इसके बाद जेसीबी को बाहर निकालने के लिए पोकलेन भी बुलाई गई परंतु कोई सफलता नही मिली, वहीं बाद में क्रेन की मदद से मशक्कत कर जेसीबी को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

Check Also

नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *