Breaking News
Home / देश दुनिया / किसानों के लिए मोदी सरकार ने खजाना खोला

किसानों के लिए मोदी सरकार ने खजाना खोला

arun jaitley
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में 2016-17 का आम बजट पेश किया। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणा की गयी है।

केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के लिए जो प्रमुख घोषणा की है, वह निम्नलिखित हैं –
2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने का लक्ष्य।
अगले पांच सालों में किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश।
किसानों के लिए 35,984 करोड़ रुपये का आवंटन
ग्राम पंचायतों को अब 80 लाख रुपये ज्यादा मिलेंगे।
कम प्रीमियम और अधिक लाभ के लिए किसानों के लिए पीएम फसल बीमा योजना।
86000 हेक्‍टेयर भूमि कृषि क्षेत्र में लाई जाएगी
कृषि योग्य भूमि को सिंचाई योजना के दायरे में लाने का लक्ष्य।
12 राज्यों में किसानों के लिए बनेंगे ई-पोर्टल।
12 राज्यों में किसानों के लिए थोक बाजार का निर्माण।
621 जिलों में दाल उत्पादन बढ़ाने के लिए योजना।
गरीब और किसान सरकार की प्राथमिकता।
सरकार की प्राथमिकता में गरीब और गांव के लोग।
सरकारी योजनाओं का फायदा जरूरतमंदों और हकदारों को मिले।
पांच लाख एकड़ खेत में जैविक खेती पर जोर I इसके लिए पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान।
खेतों की सिंचाई योजना के लिए नाबार्ड देगा 20000 करोड़ रुपये I
किसानों के लिए चार नई परियोजना।
तीन साल में खेतों को केमिकल खाद से मुक्त करने का लक्ष्य।
पशुधन हाट के नाम से बनेगा ई-पोर्टल ।
पशुधन संवर्धन और पशुधन संजीवनी नाम की योजना।

Check Also

नमस्ते… लिखकर यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी फिरौती

हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *