दो गिरफ्तार
देेहरादून। देहरादून एसटीएफ ने गश्त के दौरान दो अभियुक्तों को तेंदुए की खालों के साथ गिरफ्तार किया। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद खालों की कीमत लगभग 12 लाख रूपये है। गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि सीमान्त जनपद उत्तरकाशी क्षेत्र के दूरस्थ जंगल क्षेत्रों से वन्य जीव जन्तुओं के शिकारियों द्वारा विलुप्त प्रायः जीवों का शिकार कर उनके अंगों को ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है।
इस सम्बन्ध में ऋषिकेश क्षेत्र में सुरागरसी पतारसी के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पदम सिंह बिष्ट पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम धारापानी पोस्ट-मेहलचैरी, गैरसेण, चमोली तथा गिरीश नौटियाल पुत्र जयानन्त निवासी ग्राम हरेली थाना धरासू उत्तरकाशी हाल- ज्ञानसू निवासी शिव मन्दिर, उत्तरकाशी का रहने वाला है। इस अवैध कार्य मे प्रयुक्त की जा रही अल्टो कार यूके 10/1546 को भी सीज किया गया।