शिमला। हिमाचल प्रदेश के मण्डी जिले के जोगेंद्रनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लड़भड़ोल इलाके में एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार एक ही परिवार के थे और ये सभी बीती रात शादी समारोह से वापिस अपने घर लौट रहे थे। हादसा सोमवार रात एक बजे हुआ।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कार में सवार सात लोग भगेड़ से अपने गांव कसेड़ा की ओर लौट रहे थे, तभी भगेड़ के पास कार बेकाबू होकर 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा। एक घायल का टाण्डा अस्पताल में उपचार चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।
मृतकों में श्याम लाल (60), अच्छर सिंह (50), मीरां देवी (45), बबली देवी (42), पार्वती देवी (65) और सत्या देवी (44) शामिल हैं। पुलिस को रात सवा एक बजे हादसे की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार सवार लोगों को बाहर निकाल 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि एक मोड़ पर कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और यही हादसे की वजह बनी।
Check Also
नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …