Breaking News
Home / देश दुनिया / कारगिल में हिमस्खलन, सेना का एक जवान लापता

कारगिल में हिमस्खलन, सेना का एक जवान लापता

kargil

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर स्थित कारगिल में भूकम्प के झटकों की वजह से हुए हिमस्खलन में फंसने वाले थल सेना के एक जवान को बचा लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है ।
थल सेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि कारगिल इलाके में शनिवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकम्प के कारण इलाके में हुए हिमस्खलन की चपेट में आ गए। यह जवान 17,500 फीट पर स्थित सेना की एक निगरानी पोस्ट में तैनात में थे ।
प्रवक्ता के मुताबिक घटना के बाद तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया गया, परिणामस्वरूप एक जवान को बचा लिया गया है I कारगिल क्षेत्र में खराब मौसम के बावजूद दूसरे जवान की तलाश लगातार जारी है।

Check Also

एक ही जगह दूसरे दिन मिली तीसरी लाश, पुलिस महकमे में हड़कम्प

देहरादून। बाड़ोवाला के पास एक और महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *