गुवाहाटी। प्रधानमंत्री के असम आगमन को लेकर असम प्रदेश कांग्रेस पार्टी काफी आक्रामक हो गई है। कभी प्रेस कांफ्रेस तो कभी सड़क किनारे बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर भाजपा और प्रधानमंत्री पर लगातार आक्रमण करने में जुटी हुई है।
इसी कड़ी में आज मंगलवार को स्थानीय समाचार-पत्रों में विज्ञापन देकर असम प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री से 10 प्रश्न किए हैं। जिसमें मुख्य रूप से असम को विशेष राज्य का दर्जा, आल पार्टियों के ज्ञापन पर चुप्पी साधना, नगालैंड के हार्नबिल फेस्टिवल को लेकर तंज, विकासमूलक योजनाओं के फंड की कटौती, खनीज तेल से मिलने वाली रायलटी का न मिलना, राज्य के एक हजार रुपए के घाटे पर चुप्पी, देश के अन्य राज्यों की तरह असम के साथ व्यवहार करना जबकि जम्मू और कर्मी तथा तमिलनाडु को इस कटेगरी से बाहर रखना के साथ ही केंद्र से मिलने वाले फंड के 90 व 10 प्रतिशत के अनुपात को समाप्त करने को लेकर प्रश्न उठाए गए हैं।
Check Also
नमस्ते… लिखकर यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी फिरौती
हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ …