वाशिंगटन। खुद को दुनिया का चौधरी समझने वाले अमेरिका ने भारत से पाकिस्तान के साथ लम्बे समय से जारी कश्मीर विवाद सहित सभी विवादित मुद्दों पर फिर से वार्ता शुरू करने की अपील की है। इससे पहले भी अमेरिका कई बार पाक मुद्दे पर दखल दे चुका है।
पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि गत सप्ताह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मुलाकात में अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से आश्वासन दिया कि ओबामा प्रशासन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पाकिस्तान के साथ तनाव कम करने के लिए वार्ता जारी रखने का सुझाव देगा।
अधिकारियों ने उम्मीद भी जताई कि भारत बिना किसी पूर्व शर्त के पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने की पहल करेगा।
गत सप्ताह वाशिंगटन में हुई ओबामा-शरीफ बैठक के बाद दोनों पक्षों की ओर से दक्षिण एशिया क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बनाए रखने के लिए भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय वार्ता को जारी रखने का आग्रह किया गया था।