नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बजट लक्ष्यों को पूरा करने के लिए शनिवार रात से पेट्रोल पर 1.6 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 40 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। वहीं एक्साइज ड्यूटी बढ़ जाने से पेट्रोल और डीजल महंगा हो सकता है।
केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) अधिसूचना के अनुसार, गैर ब्रांडेड या सामान्य पेट्रोल पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी 5.46 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 7.06 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।
अतिरिक्त और विशेष एक्साइज ड्यूटी को शामिल करने के बाद पेट्रोल पर कुल लेवी 19.06 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी जो वर्तमान में 17.46 रुपए प्रति लीटर थी।
इसी तरह गैर ब्रांडेड या सामान्य डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 4.26 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 4.66 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। ब्रांडेड पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 6.64 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 8.24 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।
विशेष और अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी पहले की तरह ही 12 रुपए प्रति लीटर रहेगी। ब्रांडेड डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 6.62 रुपए से बढ़ाकर 7.02 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बजट लक्ष्यों को देखते हुए अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है।