Breaking News
Home / देश दुनिया / …इसलिए अब जेलों में समोसा-कचौरी की नो एंट्री

…इसलिए अब जेलों में समोसा-कचौरी की नो एंट्री

jail
रायपुर। जेल, वह जगह जहां अपराध जगत के एक से बढ़कर एक शातिर मौजूद रहते हैं। और जब ऐसे शातिर मौजूद हो तो उनकी नित नई होशियारी भी सामने आती रहती है। इस बार महासमुंद जिला जेल में कचौरी के जरिए गांजा सप्लाई करने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

इस खुलासे के बाद सरकार ने इतनी सख्ती कर दी कि  अब प्रदेशभर की सभी जेलों में समोसा-कचौरी को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

दूसरी तरफ प्रभारी जेल अधीक्षक संतोष मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। मिश्रा को रायपुर सेंट्रल जेल अटैच कर दिया गया है और उनकी जगह दुर्ग जेल के सहायक अधीक्षक को महासमुंद जेल का प्रभार सौंपा गया है।

गौरतलब है कि 23 अक्टूबर की रात डीआईजी (जेल) के के गुप्ता ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान बैरकों से बड़े पैमाने पर गांजे की पुडिय़ा, बीड़ी और तंबाकू बरामद की गई थी।

Check Also

जवानी जिंदाबाद : 62 साल के पूर्व विधायक ने 25 साल की युवती से रचाई दूसरी शादी

बेगूसराय। शादी-ब्याह का सीजन है और ऐसे में एक अनूठी शादी चर्चा में आ गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *