मुंबई। बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी डेंगू नामक बीमारी से जूझ रही हैं।
जेजे अस्पताल के डॉक्टरों ने जेल में जाकर इंद्राणी मुखर्जी का चेकअप किया और पाया कि वह डेंगू से ग्रसित है। इसके बाद उसे जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि जेल द्वारा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट को बताया गया कि इंद्राणी मुखर्जी को डेंगू नामक बीमारी हो गई है और उसका प्लेटलेटस 65 हजार पहुंच गया है। इसके बाद जेजे अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कौन है इंद्राणी
बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड में संलिप्तता से चर्चा में आईं इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी ही बेटी की हत्या पे्रमी व ड्राइवर के साथ मिलकर कर दी थी। पहले मामले की जांच मुंबई पुलिस के मुखिया रहे राकेश मारिया के निर्देशन में चल रही थी।
सरकार ने अचानक मारिया का तबादला कर दिया और मामले को सीबीआई के सुपुर्द कर दिया गया है। सीबीआई ने अदालत से इंद्राणी मुखर्जी से पूछताछ के लिए अनुमति चाही, मगर बीमारी के कारण अनुमति नहीं मिल पाई है।