Breaking News
Home / breaking / आप विधायक को प्रेस कांफ्रेंस से उठा कर ले गई दिल्ली पुलिस

आप विधायक को प्रेस कांफ्रेंस से उठा कर ले गई दिल्ली पुलिस

aap mla

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को हिरासत में ले लिया। दिनेश मोहनिया को नेब सराय इलाके की पुलिस प्रेस कांफ्रेंस के बीच में ही जबरन उठा कर ले गई।
दिल्ली के संगम विहार से आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया पर पिछले दिनों पानी न मिलने की शिकायत लेकर आई महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप है। इसके अलावा पानी की शिकायत लेकर आए एक बुज़ुर्ग को थप्पड़ मारने का भी आरोप है।
दिनेश मोहनिया ने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई देने के‌ लिए शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। इसी बीच पुलिस वहां पहुंच गई और उन्हें जबरन गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। प्रेस कांफ्रेंस में दिनेश मोहनिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी करने की कोशिश कर रही है। एम.एम खान हत्याकांड को भटकाने के लिए यह साजिश रची जा रही रही है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की रात में पुलिस ने उनके साथ जोर जबरदस्ती की। पुलिस रात को दो बजे उनके आकर पहुंची और उन्हे धमकाने की कोशिश की।

दिनेश मोहनिया पर आरोप है कि इनके समर्थकों ने पानी की किल्लत की शिकायत लेकर उनके दफ्तर पहुंची महिलाओं को धक्का देकर कार्यालय से बाहर निकाल दिया। इसके अलावा उनपर एक बुज़ुर्ग को थप्पड़ मारने का भी आरोप है। एक बुज़ुर्ग ने पानी न मिलने की शिकायत की और कहा कि वह दिनेश मोहनिया को नहीं पहचानते। इसी से नाराज़ विधायक ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं विधायक के साथ मौजूद लोगों ने भी बुज़ुर्ग से बदतमीजी।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *