जालंधर। इंडस्ट्रीयलिस्ट राकेश महाजन के सुसाइड मामले में पीड़ित परिवार ने आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के यूथ को-आर्डीनेटर हरकिशन सिंह वालिया पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इंडस्ट्रीयलिस्ट राकेश महाजन ने एच.एस. वालिया की धमकियों से परेशान होकर सुसाइड की। पीड़ित परिवार ने राकेश महाजन से मिला सुसाइड नोट भी पुलिस को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि 23 मार्च की सुबह ए.एस. मैटल के मालिक राकेश महाजन ने अपने निजात्म नगर स्थित निवास में बने दफ्तर में ही फंदा लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयानों पर धारा-174 सी.आर.पी.सी. के अधीन कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाया लेकिन बीते दिन उस समय मामले में नया मोड़ आया जब मृतक राकेश महाजन के बेटे विशाल महाजन व विक्रांत महाजन ने दफ्तर खोला। विशाल महाजन ने बताया कि दफ्तर में पिता राकेश के हाथ से लिखा कागज मिला जिस पर लिखा था कि ‘व्हाट अबाऊट मिस्टर वालिया’। विशाल का दावा है कि यह पंक्ति उसके पिता राकेश महाजन ने लिखी है क्योंकि हरकिशन सिंह वालिया द्वारा उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा था। विशाल ने बताया कि कुछ साल पहले उसने 2-3 लाख रुपए लोन लिया था। इस दौरान काफी रुपए लौटाए भी लेकिन आज भी उक्त रकम बढ़ कर 17-18 लाख रुपए बना दी गई है।
जब वह वापस नहीं कर पाया तो वालिया ने उनके पिता की गारंटी ली और फिर समय-समय पर उनके पिता, मां व पत्नी के चैक ले लिए। पिछले कुछ वर्षों में रकम कई सौ गुणा बढ़ा दी गई। कुछ दिन पहले धमकियां दी गईं कि अगर मार्च तक रुपए नहीं लौटाए तो परिणाम गंभीर होंगे। विशाल व परिजनों का आरोप है कि उनके पिता इस धमकी को लेकर काफी दबाव में थे जिसके चलते उन्होंने 23 मार्च सुबह ही खुदकुशी कर ली। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों को सुसाइड नोट देते हुए मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें इंसाफ दिलवाया जाए।
Check Also
नमस्ते… लिखकर यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी फिरौती
हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ …