Breaking News
Home / देश दुनिया / आतंकी हेडली ने किए अहम खुलासे, पत्नी के सवाल पर भड़का

आतंकी हेडली ने किए अहम खुलासे, पत्नी के सवाल पर भड़का

X David Coleman Headley david headley
मुंबई। 26/11 मुंबई आतंकी हमले में सरकारी गवाह बने डेविड कोलमैन हेडली ने बुधवार को खुलासा किया कि तहव्वुर राणा जानता था कि वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है। गवाही के दौरान जब उससे पत्नी शाजिया के बारे में पूछा गया तो वह भडक गया।
हेडली से बुधवार को आतंकी हमले के कथित मुख्य साजिशकर्ता अबू जुंदाल के वकील अब्दुल वहाब खान ने मुंबई सत्र न्यायाधीश जी ए सनप की अदालत में आज सुबह अमेरिका में वीडियो लिंक के जरिए हेडली से जिरह की। इस दौरान उसने कहा कि शिकागो में आव्रजन कारोबार चलाने वाला उसका साथी और पाकिस्तानी नागरिक तहव्वुर राणा अच्छी तरह से जानता था कि वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है। उसने बताया कि राणा ने लश्कर के साथ उसके संबन्ध पर आपत्ति जताई थी।
लश्कर से आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे मुहैया कराये जाने के सवाल पर हेडली ने बताया कि उसे लश्कर की तरफ से पैसे नहीं दिए गए थे, बल्कि उसने ही लश्कर को 60-70 लाख रुपये दिये थे। हेडली ने स्वीकार किया कि उसने संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान में 2002 के बाद निवेश किया था। यूएई में उसकी कुछ दुकानें थीं और पाकिस्तान में भी बड़ी रकम निवेश की थी। हेडली से जब उसकी पत्नी शाजिया के बारे में पूछा गया तो वह भडक गया। हालांकि कुछ सवालों के जवाब देते हुए उसने कहा शाजिया अब भी कानूनी रूप से उसकी पत्नी है। वह कभी भारत नहीं आई और उसने लश्कर के साथ अपने संबंध के बारे में उसे बताया था। मैं यह खुलासा नहीं करना चाहता कि शाजिया इस समय कहां है।
जानकारी हो कि इससे पहले हेडली ने 13 फरवरी को अमेरिका से एक वीडियो लिंक के जरिए मुंबई सत्र अदालत के समक्ष गवाही दी थी, जो एक सप्ताह तक चली थी।

Check Also

नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *