मुंबई। आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए जा रहे हैदराबाद के तीन युवकों को नागपुर एयरपोर्ट से शनिवार सुबह महाराष्ट्र दहशतवाद विरोधी पथक (एटीएस) के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। ये लडक़े अफगानिस्तान जाने की फिराक में थे। महाराष्ट्र एटीएस ने तीनों युवकों को तेलंगाना एटीएस को सौंप दिया है। सभी आरोपी तेलंगाना के ही रहने वाले हैं।
एटीएस के महानिरीक्षक निकेत कौशिक ने बताया कि हैदराबाद के तीन युवक आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान जा रहे थे। सूचना मिलते ही तीनों को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया, इन लोगों को हैदराबाद पुलिस के समझ सौंप दिया गया।
तीनों युवक आतंकी संगठन आईएस के संपर्क में थे। तीनों युवकों के परिवार वालों ने तेलंगाना पुलिस स्टेशन में लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। महाराष्ट्र एटीएस ने अब्दुल वसीम, उमर फारुखी और हसन फारुखी को तेलंगाना एटीएस को सौंप दिया है।