Breaking News
Home / देश दुनिया / अमित शाह के हेलीकॉप्टर की हवा से गिरी दीवार, सात बच्चे गंभीर घायल

अमित शाह के हेलीकॉप्टर की हवा से गिरी दीवार, सात बच्चे गंभीर घायल

amit shah2
बगहा [बिहार]। बिहार में गुरुवार को अजब हादसा पेश आया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हेलीकॉप्टर के हवा से मैदान के एक कोने की दीवार गिर गई। इससे सात बच्चे व एक वयस्क बुरी तरह से घायल हुए। इनमें सात वर्ष से लेकर दस वर्ष तक के बच्चे हैं।

बच्चों के घायल के कारण शाह ने अपना भाषण शॉर्ट कर दिया। जो दीवार गिरी, उसका निर्माण स्टेडियम निर्माण के दौरान पिछली सरकार के कार्यकाल में हुआ था।

शाह बाल्मीकि नगर विधानसभा के हरनाटांड से जन संबोधन करके बगहा विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करने बबुई टोला के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतर रहे थे।

हेलीकॉप्टर की हवा के दबाव से मैदान के पश्चिम दिशा में बनी दीवार गिर गई। वहां पहले से लोग भाषण सुनने के लिए खड़े थे। भीड़ से सात बच्चे और एक बड़ा आदमी दब गया। पुलिस जवान और लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। अनुमण्डल पदाधिकारी मसूद हसन और एसडीपीओ बगहा ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा।

घायलों में सत्यम कुमार घर पारसनगर,कविलाल कुमार घर शास्त्रीनगर,अब्दुल लतीफ घर शासात्रीनगर,दीपक कुमारपिता गोरख चौधरी घर गाँधीनगर,शैलेश कुमार पिता रामविलास घर गाँधीनगर,कमलेश कुमार पिता शिव पूजन राम घर बनकटवा , विक्की कुमार पिता हरि सहनी घर बनकटवा सभी की उम्र आठ से दस वर्ष बताई जा रही है।

इनके अलावा पचास वर्षीय भुआल राम घायलो में शामिल है। घटना की जानकारी होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने अपना संबोधन पांच मिनट में ही समाप्त करते हुए कहा कि बच्चे घायल हैं, बोलना मुनासिब नहीं है। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय, दारा सिंह आदि भी मौजूद थे।

Check Also

नमस्ते… लिखकर यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी फिरौती

हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *