Breaking News
Home / देश दुनिया / अब ट्रेन में मुसाफिरों को इंजेक्शन भी लगाएंगे टीटीई

अब ट्रेन में मुसाफिरों को इंजेक्शन भी लगाएंगे टीटीई

tteadd kamal
ग्वालियर। अब ट्रेन में सफर के दौरान यदि किसी की तबीयत बिगड़ती है तो घबराने की जरूरत नहीं है रेलवे ने इसके लिए पुख्ता इंतजामात कर दिए है। जिसमें यात्रियों को ट्रेन के भीतर ही प्राथमिक उपचार के साथ दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। जरूरत पडऩे पर बीमार मुसाफिर को ट्रेन में इंजेक्शन की सुविधा भी मिलेगी। रेलवे द्वारा इन सभी आपातकालीन सुविधाओं के लिए ट्रेन में मौजूद रहने वाले टीटीई को ट्रेंड किया जाएगा जो सफर के दौरान यात्री की हालात बिगडऩे पर उन्हें प्राथमिक उपचार देकर राहत प्रदान करेगें।

दरअसल कई बार ट्रेन में तबीयत बिगडऩे से यात्रियों को होने वाली परेशानी की शिकायत रेलवे बोर्ड तक पहुंचा करती थी। इसको देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में मुसाफिरों के लिए एक नई सुविधा लागू कर दी गई है। जिसमें रेलवे के टीटीई मुसाफिरों की तबीयत खराब होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराएंगे। आपकों बता दे कि इस सुविधा में रेलवे के टिकट इंस्पेक्टर अपने साथ मेडिक ल किट लेकर ट्रेन में चलेंगे और जरूरत पड़Þने पर यात्रियों को इंजेक्शन भी लगाएंगे। इसके लिए रेलवे द्वारा जोनल स्तर पर टिकट इंस्पेक्टरों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। साथ ही टीटीई को मुख्यालय की तरफ मेडिकल किट भी दी जाएगी।
रेलवे द्वारा सफर के दौरान शुरू की गई यात्री उपचार सुविधा में टीटीई चोटिल मुसाफिरों की मरहम-पट्टी करेगें और जरूरत पडऩे पर मुसाफिरों को टिटनेस व अन्य प्राथमिक इंजेक्शन भी लगाएगें।

प्रशिक्षण नहीं तो लंबी ट्रेन में ड्यूटी नहीं
रेलवे द्वारा इस सुविधा को सुचारू रूप से चलाने के लिए लम्बी ट्रेन में चलने वाले टीटीई को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य किया है वहीं जो टीटीई इस प्रशिक्षण को अटेंड नहीं करेगा उसे लम्बी ट्रेन की ड्यूटी से वंचित रखा जाएगा।

Check Also

नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *