एसिड अटैक से देशभर में आक्रोश
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भोपाल के पॉश अरेरा कॉलोनी में शनिवार को घर से कॉलेज जा रही शिक्षिका शैलजा नामदेव (24) पर एसिड अटैक करने वाले बदमाशों को भोपाल पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया है। भोपाल पुलिस उन्हें लेकर रवाना हो चुकी है। इस वारदात को लेकर देशभर के नामदेव समाज में गहरा रोष है। इसे देखते हुए पुलिस ने भी पूरी ऐहतियात व मुस्तैदी बरती और आरोपियों के घर तक पहुंच गई। प्रारंंभिक जानकारी के लनंदअनुसार हमलावर खुद शैलजा की बहन का जेठ बताया जा रहा है। उसने अपने साथी की मदद से यह वारदात अंजाम दी। वारदात का खुलासा भोपाल पुलिस जल्द ही करेगी। इधर वारदात पीडि़ता से मिलने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर, सांसद आलोक संजर, विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह समेत कइ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। नामदेव समाज के प्रतिनिधियों ने भी अस्पताल पहुंचकर पीडि़त परिवार को हिम्मत बंधाई। संकट की इस घड़ी में देशभर का नामदेव समाज शैलजा के साथ है।
मूलत: सिवनी निवासी सिलाई मशीन डीलर सुशील नामदेव की पुत्री शैलजा यहां अरेरा कॉलोनी में किराए पर रहती है। वह रातीबड़ स्थित एलिया पॉलीटेक्निक कॉलेज में केमिस्ट्री की शिक्षिका है। पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह सुबह घर के पास स्थित बस स्टॉप पर कॉलेज बस का इंतजार कर रही थी, तभी बाइक पर सवार दो युवक आए। बाइक चला रहे युवक ने काले कपड़े से चेहरा ढक रखा था जबकि पीछे बैठे युवक ने बुर्का पहन रखा था। उन्होंने शैलजा से किसी का पता पूछा। इसी के साथ उन्होंने शैलजा पर हमला करना चाहा। खतरा भांपकर शैलजा ने दौड़ लगाई तो दोनों ने पीछा किया और तेजाब उड़ेलकर भाग गए। जलन और दर्द से छटपटाती शैलजा एक मंदिर के पास पहुंची व बुजुर्ग महिला को वारदात की जानकारी दी। इसके बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया । पुलिस ने वारदात के अगले दिन ही आरोपियों को शिंकजे में ले लिया। इसके लिए 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वारदात में किसी रिश्तेदार का ही हाथ होने का शक होने पर शैलजा के जेठ तक पुलिस पहुंच गई। बहरहाल पुलिस किसी भी पल शैलजा के गुनहगारों को लेकर भोपाल पहुंच सकती है। पूरा नामदेव समाज बेसब्री से उन गुनहगारों को अंजाम तक पहुंचते देखना चाहता है।
पहले की खबर के लिए क्लिक करें
भोपाल में नामदेव पुत्री पर एसिड अटैक, देशभर में आक्रोश