Breaking News
Home / इनसे मिलिए / मिताली छीपा के कलाकार मन की उड़ान लाजवाब

मिताली छीपा के कलाकार मन की उड़ान लाजवाब

namdev news
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। नामदेव समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। मूलत: कला और कारीगरी के पुजारी छीपा की एक और प्रतिभा सामने आई है। उसका नाम है मिताली छीपा।

mitali namdev

पाली जिले के निम्बोल कस्बे में रहने वाले मनोज छीपा की होनहार पुत्री मिताली छीपा की कला कपड़े पर सुंदर आकृतियां बनकर इठलाती हैं तो देखते वाले बरबस देखते ही रह जाते हैं। अपनी इसी कल्पना शक्ति और कला साधना के बूते मिताली फैशन डिजाइनर बनना चाहती है।

add kamal
मिताली के पिता मनोज नामदेव ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि द्वितीय वर्ष की छात्रा मिताली कुछ समय पहले अपनी मौसी के यहां बेंगलूरु गई थी। वहां उसने कपड़े पर आर्ट करना सीखा।

mitali namdev1

अब मिताली कपड़े पर रंगों के माध्यम से ऐसी कलाकृतियां बनाती है कि लोग art

आश्चर्यचकित रह जाते हैं।

art2art3

कपड़े पर फेब्रिक कलर से बनाई गई उनकी कई कलाकृतियां अपने आप में अनोखी हैं। मिताली के पिता मनोज खुद बैग निर्माता हैं। उनका बैग मेन्युफेक्चिरिंग का कारोबार है। उनकी इच्छा है कि मिताली फैशन डिजाइनिंग का क्षेत्र चुनकर सफल फैशन डिजाइनर बने और माता-पिता के साथ ही पूरे समाज का नाम रोशन करे।

Check Also

संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती पर किया हवन-पूजन

तुलसी विवाह समेत कई आयोजन रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ की जिला शाखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *