Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज की छत्रछाया में सत्रह जोड़े परणे

नामदेव समाज की छत्रछाया में सत्रह जोड़े परणे

sirohisirohi1

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
सिरोही। कुछ कर दिखाने का जोश, कई दिनों के सामूहिक प्रयास, अथक परिश्रम के बूते सिरोही में नामदेव समाज ने इतिहास रच दिया। सामुदायिक सद्भाव की बयार और समाजबंधुओं की छत्रछाया में समाज की 17 बेटियों का कन्यादान हुआ…समाज के 17 युगल हमराह बने। सिरोही जिला मुख्यालय पर गोयली रोड स्थित श्री नामदेव सेवा संस्थान में श्री नामदेव छीपा हिन्दू समाज अहमदाबाद, श्री नामदेव युवा संगठन अहमदाबाद व श्री नामदेव सेवा संस्थान की ओर से आयोजित इस आदर्श सामूहिक विवाह समारोह को लेकर समाजबंधुओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया। www.newsnazar.com

sirohi3sirohi2
सुबह छह बजे विनायक स्थापना हुई और इसके बाद सामूहिक बारात निकली। बारात देखने देवनगरी वासी उमड़ पड़े। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने बारात का स्वागत किया। तोरण-सामेला मिलनी हुई। सुबह सवा नौ बजे से पाणिग्रहण संस्कार प्रारंभ हुआ। दोपहर तीन बजे आशीर्वाद समारोह हुआ। विवाह सम्मेलन में प्रत्येक जोड़े को कई वस्तुएं उपहार में दी गईं। कन्यादान के लिए समाजबंधुओं ने वस्तुएं उपलब्ध कराई।  www.newsnazar.com

आयोजन में खंदरा के पोमजी महाराज, आंबेश्वर धाम के शंभुनाथ महाराज, नगर परिषद सभापति ताराराम माली, भाजपा जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी , जीवाराम परमार, मूलचंद परमार, सुखराम गेहलोत, छगनलाल परारिया, पुरुषोत्तम परमार, हिम्मतराम परिहार, भीखाभाई गहलोत आदि मौजूद थे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *