नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। पाली छीपा समाज के अध्यक्ष एवं जाने-माने टेनिस कोच राजेश पाटनेचा गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को टेनिस का प्रशिक्षण देंगे। पाली के डिस्ट्रिक्ट क्लब में 3 जून से टेनिस खेल का प्रशिक्षण शिविर डिस्ट्रिक्ट क्लब व पाली टेनिस संघ के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित होगा। डिस्ट्रिक्ट क्लब सचिव नोरतन मुथा ने बताया किशिविर में 7 वर्ष से 18 वर्ष के लड़के और लड़कियां भाग ले सकेंगे। शिविर में भारत के नंबर वन खिलाड़ी (35 वर्ग आयु में ) जगदीश तंवर ( जयपुर) सेवाएं देंगे। साथ ही पाली टेनिस कोच राजेश पाटनेचा भी अपनी सेवाएं देंगे। शिविर को सफल बनाने में क्लब कार्यकारिणी सदस्य केप्टन भाटी तरुण मेहता, पंकज लोढ़ा, पंकज मूंदड़ा, सुनिल फोफलिया, अमित गेमावत, बाबूलाल जी, मुकेश नाहर, सत्यनारायण सिंह, सुरेन्द्र पारख, अपसा डोसी, मनोज लोढ़ा, कमल मेहता, नितिन चोपड़ा, सुनिल हुरकट, सुशील दायमा, वासुुदेव शर्मा, विनोद चोहान आदि का सहयोग रहेगा। खेल प्रभारी राजेश पाटनेचा ने बताया शिविर में खिलाडिय़ों को बॉल नि:शुल्क दी जाएगी। साथ ही लड़कियों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा
Check Also
संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती पर किया हवन-पूजन
तुलसी विवाह समेत कई आयोजन रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ की जिला शाखा …