नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। टोंक जिले के लाम्बा हरिसिंह कस्बे में रविवार को हुई नामदेव छीपा समाज टोंक जिला हितकारिणी बैठक में समाज में मृत्युभोज व लहण प्रथा को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। कस्बे के ऐतिहासिक हरिसागर सरोवर के पास स्थित नामदेव छीपा समाज के भगवान चारभुजा नाथ मंदिर में यह बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता नामदेव छीपा समाज जिला हितकारिणी सभा के अध्यक्ष महावीर नामा ने की। हितकारिणी सभा के सचिव राजेश नामा, सत्यनारायण नामा, भगवान नामा, दीपक नामा भी उपस्थित थे।
संरक्षक गोविंद नारायण उदयवाल का अभिनंदन करते पदाधिकारी।
नामदेव छीपा समाज मालपुरा के मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप नामा, कोषाध्यक्ष कैलाश चन्द नामा, सदस्य-शंभुदयाल, सतीश नामा, ओमप्रकाश नामा, सीताराम नामा, बजरंग लाल नामा सहित सभी मंचासीन अथितियों का भव्य स्वागत कर पुष्प माला पहनाई गई। जिला अध्यक्ष महावीर प्रसाद नामा ने कहा कि महंगाई के जमाने में मौसर व मृत्युभोज बन्द करना उचित होगा। पुरानी परिपाटी तोडक़र निर्णय लिया गया कि लहण एकदम दम बंद करें। सचिव टोंक निवासी राजेश नामा ने समाज बन्धुओं को अवगत करवाया कि समाज में किसी की मृत्यु होने पर तीसरे के दिन चिट्ठी फाडऩे की प्रथा एकदम बंद की जाए। अगर किसी को अपने परिजन को श्रद्धांजलि स्वरूप खर्चा करना ही है तो गौ शाला में चारा डलवाकर, विद्यालय में भवन बनाकर दान कर पुण्य कार्य किया जा सकता है।
इस अवसर पर नामदेव छीपा समाज लाम्बा हरिसिंह के संरक्षक गोविन्द नारायण उदयवाल, अध्यक्ष नन्दलाल नामा, कोषाध्यक्ष पुखराज नामा, सचिव राजेन्द्र गोठरवाल, पत्रकार अशोक नामा सहित सभी समाजबंधु उपस्थित थे। देरशाम मंदिर पुजारी अशोक कुमार शर्मा ने भगवान चार भुजा नाथ की संगीतमय आरती कर भगवान के भोग लगाया। इसके बाद समाजबंधुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।