नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। उदयपुर में बुधवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकली। दोपहर ठीक 3 बजे जगदीश चौक से रथ यात्रा रवाना हुई। इससे पहले पारम्परिक रथ ने जगदीश मंदिर में परिक्रमा की। हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में निकली रथयात्रा में संत नामदेव की झांकी भी प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रही। झांकी के साथ बड़े पैमाने पर नामदेव बंधुओं ने रथयात्रा में भाग लिया। खास बात यह रही कि उदयपुर राजघराने के पूर्व महाराजा महेन्द्र सिंह मेवाड़ करीब साढ़े तीन घंटे तक नामदेव जी की झांकी के साथ पैदल चले।
संत नामदेव की जीवंत झांकी ने भी मोहा
रथयात्रा में शामिल होने के लिए पाली से नामदेव समाज के पूरण चंद परमार, रूपचंद खमायच, भंवरजी परिहार आदि विशेष रूप से उदयपुर पहुंचे। इनमें रूपचंद खमायच संत नामदेव की वेशभूषा में रथयात्रा में शामिल हुए। वे सभी के आकर्षण का केन्द्र रहे।
Check Also
यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज
मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …