नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक वेबसाइट के लिए लिखे अपने ब्लॉग में खुलासा किया है कि उन्हें ट्विटर पर निर्भया की तरह रेप और मर्डर करने की धमकी मिली है।
प्रियंका चतुर्वेदी के अनुसार मुंबई पुलिस ने उस शख्स के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। चतुर्वेदी के मुताबिक राइट विंग के सपोर्टर्स सोचते हैं कि ऐसी हरकतों से वे मुझे डरा सकते हैं। एक महिला होने के नाते इस प्लेटफॉर्म (सोशल मीडिया) पर एक्टिव होना कोई बुरी बात नहीं हैं। मैं ऐसी धमकियों का जिक्र करके बताना चाहती हूं कि इस तरह की बदमाशी तब तक जारी रहेगी, जब तक ऐसे लोग कोर्ट से बेल पाते रहेंगे।
चतुर्वेदी ने अपने ब्लॉग में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के हाल ही में दिये बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अरुण जेटली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ट्रोलिंग को काबू करना लगभग असम्भव है। उन्होंने कहा कि वह उनकी साफगोई की तारीफ करती है लेकिन इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती कि यह असंभव है। प्रियंका ने आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि एक ऐसा ट्विटर यूजर, जो एक पॉलिटिकल पॉर्टी (कांग्रेस) से जुड़ा हो और जिसका मौजूदा सरकार से कोई लिंक न हो, उसके लिए ट्रोलिंग और गालियों का सामना करना रोजाना की बात है। क्योंकि इसके अलावा उसके पास यहां और कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब आईपीसी की धाराओं से है। गाली सुनने वाले को कानून की तरफ से यहां तुरंत कोई राहत नहीं मिल सकती है। आईपीसी की धाराएं ऐसी हैं जिनसे दोषी को बेल मिल जाती है।