मुंबई। मशहूर टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे दोबारा टीवी पर दिखेंगी या नहीं, इसे लेकर विवाद गहरा गया है। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने कहा है कि CINTTA के पास किसी भी एक्टर पर बैन लगाने का अधिकार नहीं है। चर्चा है कि CINTTA शिल्पा पर लाइफटाइम बैन लगाने जा रहा है।
दरअसल बीच में सीरियल छोडऩे और गैर-पेशेवर रवैया अपनाने के खिलाफ प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली ने शिल्पा के खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद एक अंग्रेजी अखबार ने दावा किया था कि CINTTA शिल्पा के खिलाफ एक नॉन-को-ऑपरेशन ऑर्डर जारी करने का फैसला किया है। इस ऑर्डर के बाद साथ किसी भी ब्रॉडकास्टर या प्रोड्यूसर को काम करने की परमिशन नहीं होगी। उधर खुद शिल्पा का कहना है कि विवाद निपटने के बाद भी वह टीवी की दुनिया में नहीं लौटेंगी।
नहीं लौटूंगी टीवी की दुनिया में-शिल्पा
भाबीजी घर पर हैं की शुरुआत पिछले साल 2 मार्च को हुई थी। इसी शो के चलते शिल्पा को पॉपुलैरिटी मिली। पिछले दिनों फीस बढ़ाने को लेकर उनका शो के प्रोड्यूसर और टीम के साथ विवाद हो गया।
Check Also
मरने के बाद जिंदा हुई एक्ट्रेस पूनम पांडे ! मौत की न्यूज पब्लिसिटी स्टंट
मुंबई। जिस बारे में कयास लगाए जा रहे थे, आखिरकार वह सच साबित हुआ और बॉलीवुड …