मुंबई। एक लंबे सप्ताहांत से पहले बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स में 85 अंकों की गिरावट देखी जा रही है और निफ्टी 7700 के स्तर के नीचे फिसल गया है। लार्जकैप में 0.20 फीसदी की गिरावट बनी हुई है और मिडकैप शेयर एकदम सपाट हैं। स्मॉलकैप शेयरों में 0.2 फीसदी की हल्की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 85.49 अंक यानि 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 25245 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20.70 अंक यानि 0.27 फीसदी गिरकर 7694 के स्तर पर आ गया है।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो मेटल शेयरों में 0.91 फीसदी की तेजी है और रियल्टी शेयर 0.83 फीसदी चढ़े हैं। गिरने वालों में फाइनेंशियल शेयर 0.56 फीसदी गिरे हैं और फार्मा शेयर 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी में 0.45 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।
निफ्टी 50 में चढऩे वाले शेयरों की संख्या कम है और गिरने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा है। चढऩे वाले शेयरों में हिंडाल्को 3.60 फीसदी ऊपर है। अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा पावर, ग्रासिम, एसीसी और बॉश में 1.41-1.13 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
दिग्गज गिरने वाले शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा 1.43 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। ल्यूपिन, पीएनबी, एचडीएफसी, केर्न इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक में 1.39-0.88 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है।