मुंबई। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने अच्छे ग्लोबल संकेतों के कारण बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन अगले आधे घंटे में उसमें कमजोरी आयी और वह लाल निशान पर पहुंच गया। सुबह बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 87 अंक की बढ़त के साथ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंक की बढ़त के साथ खुला। अगले कुछ मिनटों में इसमें और उछाल आया, पर बाजार धीरे-धीरे कमजोर होने लगा। सुबह दस बजे के करीब सेंसेक्स 65 अंक गिर कर 26659 व निफ्टी 18 अंक गिर कर 8159 अंक पर कारोबार कर रहा था।
आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में बाजार को सबसे ज्यादा सहारा टाटा मोटर व टाटा मोटर डीवीआर से मिला, जबकि उसकी कमजोरी का अहम कारण सन फार्मा की कमजोरी बनी। शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, लूपिन, एनटीपीसी व अरविंदो फार्मा टॉप परफॉर्मर बनीं। इनके शेयर में साढ़े आठ प्रतिशत से डेढ़ प्रतिशत की मजबूती आयी, जबकि सन फार्मा, गेल, टाटा पॉवर, इन्फोसिस व भारतीय एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियां टॉप लूजर बनीं। इनके शेयर में चार प्रतिशत से डेढ़ प्रतिशत तक की कमजोरी दर्ज की गयी।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …