मुंबई। आज सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स मामूली कमजोरी के साथ 26700 के नीचे आ गया है, वहीं निफ्टी 8175 के नीचे फिसला है। वहीं आज मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी होती नजर आ रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.1 फीसदी गिरकर 11331 के स्तर पर आ गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 4.5 फीसदी टूटकर 11158 के आसपास कारोबार करते नजर आ है। इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स भी 0.1 फीसदी फिसला है और 3,343 के स्तर पर आ गया है।
सेक्टोरिल आधार पर देखा जाएं तो ऑटो 0.3 फीसदी, आईटी 0.7 फीसदी और मेटल 0.2 फीसदी की मजबूती दिखा रहे हैं। जबकि रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टर 0.3 फीसदी टूटे हैं। वहीं मीडिया सेक्टर 0.2 फीसदी और बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की गिरावट दिखा रहे है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13.99 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 26699 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी सपाट होकर 8174 के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है।
Check Also
मोदी राज में दाल-रोटी खाना भी मुहाल हुआ, आटा-तेल ने लगाई छलांग
नई दिल्ली। भूखे पेट भजन न होय गोपाला… देशवासियों को राम मंदिर की सौगात देने …