Breaking News
Home / बिजनेस / पेटीएम से बिल जमा कराने वालों की संख्या में 150 फीसदी का उछाल

पेटीएम से बिल जमा कराने वालों की संख्या में 150 फीसदी का उछाल

add kamal
नई दिल्ली। बिजली और पानी के बिलों की लंबी कतारों को छोड़ लोगों ने अब बड़ी संख्या में मोबाइल भुगतान और व्यापार प्लेटफार्म पेटीएम का इस्तेमाल शुरू कर दिया है| इससे पेटीएम के यूटिलिटी बिल भुगतान विभाग में 150 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।

paytm

पेटीएम की उप महाप्रबंधक सोनिया धवन ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने विमुद्रीकरण की घोषणा के बाद यूटिलिटी बिल भुगतान के लिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलाने की अनुमति दी थी| बावजूद इसके यूटिलिटी बिल भुगतान विभाग में 150 प्रतिशत की तेजी दर्ज होना प्रोत्साही आंकड़ा है। धवन ने कहा कि दिल्ली के उपभोक्ता यूटिलिटी बिलों का भुगतान करने के लिए अब एक तेज और आसान तरीके के रूप में पेटीएम को तरजीह दे रहे हैं। उपभोक्ता अब लंबी कतारों और खुल्ले पैसे रखने की दिक्कतों को अलविदा कह सकते हैं। वे अब स्वयं अपने गैस और पानी के बिलों का भुगतान कर सकते हैं, अपने फोन या मेट्रो कार्ड्स को रिचार्ज कर सकते हैं।

Check Also

मोदी राज में दाल-रोटी खाना भी मुहाल हुआ, आटा-तेल ने लगाई छलांग

नई दिल्ली। भूखे पेट भजन न होय गोपाला… देशवासियों को राम मंदिर की सौगात देने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *