मुंबई। अब तक देश में करीब 24.37 करोड़ पैन कार्ड आवंटित किए जा चुके है। जी हाँ, इस मामले में आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का यह बयान सामने आया है कि अब तक देश में 24,37,96,693 पैन कार्ड आवंटित किए गए है।
इसके साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि विभाग के द्वारा आवेदनकर्ताओं को पैन कार्ड सुगमतापूर्वक जारी किये जा रहे है। इस काम में विभिन्न इकाइयों की क्षमता में बढ़ोतरी की जा रही है। मामले में ही यह भी कहा जा रहा है कि इस पैन संख्या में भी लगातार वृद्धि की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से देश में किसी भी सौदे को करने के लिए पैन का उपयोग अनिवार्य कर दिए गया है। देश में आप जब भी दो लाख रुपए या उससे अधिक के आभूषण की खरीद करते है या कुछ आर्थिक सौदे करते है तो आपको पैन कार्ड अनिवार्य होगा।
Check Also
मोदी राज में दाल-रोटी खाना भी मुहाल हुआ, आटा-तेल ने लगाई छलांग
नई दिल्ली। भूखे पेट भजन न होय गोपाला… देशवासियों को राम मंदिर की सौगात देने …