Breaking News
Home / ऑटो मोबाइल / दिसंबर में कारों की बिक्री में 12.87 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

दिसंबर में कारों की बिक्री में 12.87 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

car01
नई दिल्ली। देश में कारों की बिक्री दिसंबर माह में 12.87 प्रतिशत बढ़कर एक लाख 72 हजार छह सौ 71 इकाई रही, जो गत वर्ष के इसी माह में एक लाख 52 हजार नौ सो 86 इकाई थी।
सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, गत माह मोटरसा§Uकिल बिक्री में 5.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,24,807 इकाई की बिक्री हुई, जो गत वर्ष के इसी माह में 7,70,519 इकाई थी। वहीं, दिसंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर 2015 में 3.10 प्रतिशत गिरकर 11,67,633 इकाई रही जो गत वर्ष इसी माह 12,04,942 इकाई थी। सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दिसंबर 2015 में 11.45 प्रतिशत बढ़कर 56,840 इकाई हो गई। संगठन ने कहा कि विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री आंशिक रूप से घटकर 15,02,314 इकाई रही जो दिसंबर 2014 में 15,04,944 इकाई थी।

Check Also

मोदी राज में दाल-रोटी खाना भी मुहाल हुआ, आटा-तेल ने लगाई छलांग

नई दिल्ली। भूखे पेट भजन न होय गोपाला… देशवासियों को राम मंदिर की सौगात देने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *