Breaking News
Home / breaking / दस के सिक्के बने गलफांस, लोग काटने लगे कन्नी

दस के सिक्के बने गलफांस, लोग काटने लगे कन्नी

coin
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। दस रुपए के नकली सिक्कों की अफवाह ने इन दिनों देशभर में हड़कम्प मचाया हुआ है। ग्राहक से लेकर दुकानकार तक इन सिक्कों से कन्नी काटने लगे हैं। कई लोग तो ये सिक्के लेने से साफ इनकार कर रहे हैं तो कई लोग सिक्का लेने से पहले जमीन पर गिराकर चैक कर रहे हैं।

add
पिछले दिनों कहीं पर सिक्का नीचे गिरने से उसके बीच में लगा ताम्बे का हिस्सा बाहर निकल आया। यह बात फैलतेे ही नकली सिक्कों के प्रति लोग सावधान हो गए।
जवाबदेह बैंकों की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं किए जाने से आमजन में संदेह और गहरा गया। बताया जा रहा है कि बाजार में दस रुपए के नकली सिक्के बड़ी तादाद मेें चल रहे हैं। कथित तौर पर कुछ बैंकों ने इन सिक्कों का लेन-देन बंद कर दिया तो लोगों में और संदेह गहरा गया। अब नौबत यह है कि जिनके पास पहले से ही दस के सिक्के जमा हैं, वे उन्हें खपाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। बताया जाता है कि नकली प्रतीत होने वाले सिक्कों में मध्य में स्थित अशोक स्तम्भ की आकृति वाला हिस्सा कुछ ताकत लगाने पर छिटक कर अलग हो जाता है। साथ ही नकली सिक्के में धारियों की संख्या भी ज्यादा है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *