जयपुर। राज्य सरकार की ओर से तिलहन एवं खाद्य तेल की स्टॉक सीमा तय करने के खिलाफ प्रदेश की 247 मंडियों में दो दिवसीय हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गई। मंडियों में दो दिन की हड़ताल से सरकार को करीब 75 करोड़ रुपए के मंडी टैक्स का नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
सरकार ने जमा खोरी पर रोक लगाने के साथ तिलहन एवं खाद्य तेल की कीमतों को नियंत्रित करने का हवाला देते हुए तिलहन और खाद्य तेलों पर स्टॉक सीमा के साथ कारोबार की सीमा तय कर दी है।
इसमें सरकार ने थोक व्यापार के साथ खुदरा की सीमा तय करते हुए टर्न ओवर की तीस दिन की मियाद रखी है। इसमें तिलहन के लिए थोक व्यापारी एक हजार टन और खुदरा में सौ टन रखा गया है इसी के साथ तेल में थोक डीलर सौ क्विंटल और खुदरा में दस क्विंटल तय रखा है।
सरकार की ओर से स्टॉक एवं कारोबार की सीमा तय करने से मंडी कारोबारियों में नाराजगी है और राजस्थान खाद्य व्यापार संघ ने दो दिन की हड़ताल करते हुए मंडियों को बंद रखने का ऐलान किया है।