नई दिल्ली। टाटा पावर के मुनाफे में गत वर्ष के मुकाबले अबकी बार गिरावट देखी गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टाटा पावर का मुनाफा 87.6 फीसदी घटकर 24.5 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 198 करोड़ रुपए था।
हालांकि वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टाटा पावर की आय 9.4 फीसदी बढ़कर 9329 करोड़ रुपए हो गई है, जो गत वर्ष 8528 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2016 में टाटा पावर को 61 करोड़ रुपए का फॉरेक्स घाटा हुआ है जबकि पिछले साल के इसी अवधि में कंपनी को 421 करोड़ रुपए का फॉरेक्स मुनाफा हुआ था।
जानकारी के अनुसार, हर साल के आधार पर कंपनी का एबिटडा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1179.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 2471’5 करोड़ रुपए रहा है जबकि कंपनी का एबिटडा मार्जिन 13.8 फीसदी से बढ़कर 26.5 फीसदी रहा है।