मुंबई। किंग ऑफ गुड टाइम्स कहे जाने वाले विजय माल्या को आज दोहरा झटका लगा है। एक ओर दिल्ली हाई कोर्ट ने विलफुल डिफॉल्टर मामले में माल्या और यूबी होल्डिंग की अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। वहीं एसबीआई ने विजय माल्या की गिरफ्तारी की मांग की है और कहा है कि उनके सभी एसेट का खुलासा हो। एसबीआई ने बंगलुरु डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल में अर्जी दी है। एसबीआई ने विजय माल्या का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है।
बता दें कि एसबीआई पहले ही विजय माल्या को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर चुका है। विजय माल्या पर किंगफिशर का 7800 करोड़ रुपये का कर्ज है। एसबीआई का विजय माल्या पर 1600 करोड़ रुपये का कर्ज है।
सीबीआई डायरेक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने बैंकों को लताड़ लगाई और कहा कि जान-बूझकर लोन डिफॉल्ट करने वाले मामलों में बैंकों को सीबीआई और कोर्ट के आदेश का इंतजार किए बिना खुद केस दर्ज करना चाहिए। बताया जा रहा है कि अब कर्ज वसूली में सीबीआई बैंकों की मदद करेगी। सीबीआई और बैंकों का एक ग्रुप बनेगा और नियमित बैठकों में डिफॉल्टरों की समीक्षा होगी।
Check Also
मोदी राज में दाल-रोटी खाना भी मुहाल हुआ, आटा-तेल ने लगाई छलांग
नई दिल्ली। भूखे पेट भजन न होय गोपाला… देशवासियों को राम मंदिर की सौगात देने …