नई दिल्ली। भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत घटकर 30.06 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई है।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने गुरूवार को बताया कि भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत बुधवार को घटकर 30.06 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। जबकि मंगलवार को यह 31.79 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी।
रुपये के संदर्भ में, भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत घटकर बुधवार को 2061.21 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि मंगलवार को यह 2113.53 रुपए प्रति बैरल थी। बुधवार को रुपया मजबूत होकर 68.57 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को रुपए की कीमत 68.64 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर थी।
Check Also
मोदी राज में दाल-रोटी खाना भी मुहाल हुआ, आटा-तेल ने लगाई छलांग
नई दिल्ली। भूखे पेट भजन न होय गोपाला… देशवासियों को राम मंदिर की सौगात देने …