मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक एस.बी.आई. ने 5 एसोसिएट्स बैंकों के साथ मर्जर को मंजूरी दे दी है। इसका स्वैप रेश्यो भी आ गया है।
बता दें कि मर्जर योजना के तहत स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का मर्जर होगा और एसबीबीजे के 10 शेयरों के बदले एस.बी.आई. के 28 शेयर, एस.बी.टी. के 10 शेयरों के बदले एस.बी.आई. के 22 शेयर और एस.बी.एम. के 10 शेयरों के बदले एस.बी.आई. के 22 शेयर जारी किए जाएंगे।
इस मर्जर के बाद एस.बी.आई. का एसेट बेस बढक़र 37 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा। एस.बी.आई. के ब्रांच नैटवर्क की संख्या 25000 और ए.टी.एम. की संख्या 58000 हो जाएगी। एस.बी.आई. की ग्लोबल रैंकिंग में सुधार आएगा और मर्जर से एस.बी.आई. टॉप 50 ग्लोबल बैंकों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।