मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन अक्षत तृतीया यानी आखातीज पर कारोबार में तेजी का रुख देखने देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 284.50 अंकों की तेजी के साथ 25,513.00 पर और निफ्टी 87.85 अंकों की मजबूती के साथ 7,821.30 पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 93.33 अंकों की मजबूती के साथ 25,321.83 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.80 अंकों की बढ़त के साथ 7,755.25 पर खुला।
Check Also
मोदी राज में दाल-रोटी खाना भी मुहाल हुआ, आटा-तेल ने लगाई छलांग
नई दिल्ली। भूखे पेट भजन न होय गोपाला… देशवासियों को राम मंदिर की सौगात देने …