चंडीगढ़ । इस साल अक्टूबर माह के अंत तक खूब सर्दी पड़ने के आसार हैं। करनाल के सीएसएसआरआइ के विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार सर्दी अधिक पड़ेगी। पिछली बार धुंध नाममात्र की ही पड़ी थी। वहीं इस बार विशेषज्ञों के मुताबिक 16 अक्टूबर से ही धुंध पड़ सकती है। बढ़ते प्रदूषण के कारण मौसम में काफी बदलाव आ सकता है।
वहीं अगर धुंध ज्यादा पड़ी तो यह परेशानी का सबब भी बन सकती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ सकती है। इस साल अक्टूबर के अंत तक खूब सर्दी शुरू होने का अंदेशा है। अगर ऐसा होता है तो इस साल की सर्दी पिछले 5 सालों का रिकार्ड तोड़ सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल अक्टुबर अंत तक तापमान 10 डिग्री सैल्सियस होने के आसार हैं।