चंडीगढ़। अभिनेता और हास्य कलाकार गुरप्रीत गुग्गी अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी आप में शामिल हो गए।
आप पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि गुग्गी के पार्टी में शामिल होने से आम आदमी पार्टी को फायदा होगा और इससे पंजाब के विशेषकर युवाओं को सकारात्मक संदेश पहुंचेगा।
पार्टी में शामिल होने के बाद गुग्गी ने कहा कि वह दिल्ली मुख्यमंत्री के तौर पर अरविन्द केजरीवाल के काम से प्रभावित हैंं । केजरीवाल ने लोगों की समस्यायें सुलझाने के लिए ‘व्यावहारिक एजेंंडा एवं दृष्टिकोण’ अपनाया है। अन्य परंपरागत पार्टियों में ऐसा देखने को नहीं मिला।
गुग्गी ने कहा, प्रकाश सिंह बादल और अमरिन्दर परंपरागत नेता हैं, जबकि केजरीवाल नया सूत्र, , व्यावहारिक दृष्टिकोण लेकर आए हैं, जो दूसरी राजनीतिक पार्टियों में नहीं दिखाई देता।
‘नमस्ते लंदन’ और ‘रेस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके 44 वर्षीय गुग्गी ने कहा कि वह कभी भी राजनीति में नहीं आना चाहते थे और न ही इसमें उनकी दिलचस्पी थी।
Check Also
मरने के बाद जिंदा हुई एक्ट्रेस पूनम पांडे ! मौत की न्यूज पब्लिसिटी स्टंट
मुंबई। जिस बारे में कयास लगाए जा रहे थे, आखिरकार वह सच साबित हुआ और बॉलीवुड …