Breaking News
Home / बॉलीवुड / हमारी जमीन पर बना है ताजमहल, वापस दिलाइए!

हमारी जमीन पर बना है ताजमहल, वापस दिलाइए!

 

taj

नई दिल्ली। दुनिया के सात आश्चर्यों में शामिल ताजमहल को लेकर कई रहस्य और कथाएं चर्चा में रहती हैं। इस बार एक नई फिल्म में नई कहानी सामने आई है। एक किसान परिवार का दावा है कि ताजमहल उनके पुरखों की जमीन पर बना है। अपनी जमीन वापस लेने के लिए वे क्या-क्या जतन करते हैं, यही इस फिल्म में दिखाया गया है।
वाह ताज! नामक यह फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजन करेगी। फिल्म के जरिए किसानों की समस्याओं से दर्शकों को रूबरू करने की कोशिश की गई है। फिल्म का निर्देशन अजित सिन्हा ने किया है। फिल्म में श्रेयश तलपड़े और मंजरी फडनिस मुख्य भूमिका में हैं।

hamara-taj
फिल्म की कहानी है मराठा किसान तुकाराम (श्रेयस तलपड़े) और पत्नी सुनंदा (मंजरी फडनिस) की, जिनका दावा है कि ताजमहल उनके पुरखों की जमीन पर बना है जिसे जबरदस्ती हड़प लिया गया है।

add

अपनी जमीन पर दावा ठोकने के लिए तुकाराम और सुनंदा महाराष्ट्र से आगरा आते हैं और ताजमहल की जमीन वापस पाने के लिए मुहिम छेड़ देते हैं। वे धरना देने के साथ-साथ अदालत की शरण में भी जाते हैं। तुकाराम की प्रसिद्धि से सरकार हिल जाती है और उसे ताजमहल के बदले देश के किसी भी हिस्से में जमीन देने की पेशकश करती है। लॉटरी के जरिए तुकाराम महाराष्ट्र की जिस जमीन की मांग करता है, उसे सरकार पहले ही किसानों से लेकर एक उद्योगपति के नाम कर चुकी है। यह फिल्म दर्शकों को कई बार सोचने के लिए मजबूर करेगी।

Check Also

मरने के बाद जिंदा हुई एक्ट्रेस पूनम पांडे ! मौत की न्यूज पब्लिसिटी स्टंट

मुंबई। जिस बारे में कयास लगाए जा रहे थे, आखिरकार वह सच साबित हुआ और बॉलीवुड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *